जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी : गुजरात के 35 श्रद्धालु थे सवार , तीन बुरी तरह जख्मी…मच गया हड़कंप

डिंडोरी l आज उस वक्त मंडला में हड़कंप मच गया जब गुजरात के तीर्थ यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर किकरझर घाट पर पलट गई l घायलों को समनापुर अस्पताल भेजा गया। समनापुर थाना प्रभारी कोमेश कुमार ने फोन पर जानकारी दी है कि लगभग 35 लोग हैं, जो राजकोट गुजरात राज्य से नर्मदा परिक्रमा पर निकले हुए थे।
बस अनियंत्रित होकर पलट गई है किकरझर घाट पर 3 लोग घायल है जिन्हे उपचार के लिए समनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।