तीन हजार परिवारों ने नहीं लिया राशन, योजना से होंगे बाहर ?, जिला आपूर्ति विभाग ने किया चिन्हित, जल्द होगी कार्यवाही
कटनी, यशभारत। जिले में पिछले चार महीने से लगभग 3 हजार से ज्यादा परिवारों ने सरकारी राशन योजना के तहत खाद्यान्न नहीं लिया है। कटनी जिले में ऐसे हजारों परिवार है, जिन्होंने जून से अगस्त के बीच कोई राशन नहीं प्राप्त किया। खाद्य विभाग ने इन कार्डधारकों को चिन्हित कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में इंदौर जिले में सबसे अधिक 12 हजार 387 परिवार खाद्यान्न नहीं लेने के कारण हटाए जा रहे हैं।168 परिवार चिन्हित शासन ने हाल ही में शासकीय उचित मूल्य दुकानों से नियमित रूप से खाद्यान्न नहीं लिया। सरकार ने खध्यान का उठाव नहीं करने वाले परिवारों को पीडीएस पोर्टल से हटाने का प्रावधान बनाया है। प्रदेश भर में लगभग चार माह से राशन नहीं लेने वाले 2.71 लाख परिवारों को मौके पर जाकर चिन्हित किया गया है। अक्टूबर का आंकड़ा अभी लंबित है। सूत्रों की मानें तो ऐसे परिवार, जो पिछले 6 माह से राशन नही ले रहे, उन परिवारों को खाद्यान्न की पात्रता से बाहर करने के लिए चिन्हित किया गया है। सरकार योजना के तहत राशन दुकानों से गरीबपरिवारों को हर माह गेंहू, चावल, नमक, शक्कर उपलब्ध कराती है। खाद्य विभाग के मुताबिक कटनी जिले में लगभग 9 हजार पीले कार्ड धारी है, जिन्हें 1 किलो शक्कर प्रदान की जाती है।
इनका कहना है
इस योजना के तहत जो परिवार प्रदेश से बाहर रहते हैं, वो भी दूसरे जिले से राशन प्राप्त कर रहे हैं और कटनी जिले के लोग दूसरे जिले से राशन ले रहे हैं, इसलिए ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया है।
-एस एस परिहार, जिला आपूर्ति अधिकारी