तिलहरी लूट कांडः एसपी ने कहा होटल-लाज में रूके, बाहर से आए लोगों का पूरा डाटा तैयार करो
कन्ट्रोल रूम में हुई बैठक में दिए निर्देश
जबलपुर, यशभारत। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा गठित विशेष टीम की बैठक ली गयी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को पिछले एक माह में होटल, लाॅज, धर्मशाला, सराय, डेरा एवं जहां पर निमार्णकार्य चल रहा है, बस्तियां, कालोनी जहां बाहर के लोग काम करने हेतु आकर रूकते है की जानकारी लेने एवं लुटेरे के मिले सीसीटीव्ही फुटेज से पहचान कराने हेतु आदेशित किया गया है।
इसके साथ ही रेडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहर एवं देहात के सभी थाना प्रभारियों को लुटेरे का फोटो थाने के गु्रप में फारवर्ड करते हुये थाने में पदस्थ सभी अधिकारीध्कर्मचारियों को ब्रीफ कर लुटेरे के सम्बंध में पतासाजी कराने हेतु आदेशित किया गया। इसके साथ ही तिलहरी स्थित बैक आफ महाराष्ट्रा के पिछले 15 दिनों के सीसीटीव्ही फुटेज खासकर जिस दिन कैश वाहन एटीएम मे कैश लोड करने गया है, चैक करने हेतु आदेशित किया गया है। अज्ञात लुटेरे को यदि कोई पहचानता है तो पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर के मोबाईल नम्बर 7587632800 पर सूचना दे सकता है। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।