तिलवारा हत्याकांड : पति ही निकला हत्यारा, ईंट मार-मारकर पत्नी की नृशंस हत्या की थी, श्री राम हाइट्स की साइड में मिला था शव

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत श्री राम हाइट्स की साइड के पास हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी पति को दबोच लिया है। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। दरअसल आरोपी शराब के नशे में धुत्त था। उसी दौरान घरेलु बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने ईंट मारकर महिला की हत्या कर दी और फरार हो गया। लाश मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने शारदा चौक पर आरोपी को दबोच लिया है।
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया पुलिस ने बताया कि श्रीमती बैसखिया बाई यादव 30 वर्ष निवासी महजपुरी थाना शहपुरा जिला डिण्डौरी ने सूचना दी कि वह अपने पति नानू लाल यादव के साथ संजीवनी नगर में भवन निर्माण संबंधी कार्य से मजदूरी करते हैं उसका बड़ा भाई बैसाखू यादव अपनी पत्नी सहबिन बाई को साथ लेकर गॉव के जगदीश यादव, राजकुमार यादव, ओमकार एवं अन्य लोगों के साथ जबलपुर सगड़ा लम्हेटा रोड स्थित श्रीराम हाईट्स बिल्डिंग निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करता हैं। विगत दिवस भाई बैसाखू यादव ने उसके मोबाइल पर फ ोन लगाकर बताया कि तुम्हारी भाभी सहबिन बाई की मौत हो गई है। जिसके बाद वह पहुची और एम्बुलेंस से भाभी सहबिन बाई के शव को एम्बुलेंस से लेकर ग्राम सहजपुरी जिला डिण्डोरी पहुुंचीं, ग्राम कोटवार व भाभी के परिवार के लोगों ने सहबिन बाई के शव को देखा नाक से खून निकल रहा था। जिसके बाद शव को वापस डिण्डौरी से जबलपुर लाये हैं।
घरेलु विवाद में हुई हत्या
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बैसाखू और उसकी पत्नी सहबिन बाई की अनबन हो गयी थी। जिसके बाद आरोपी पति ने ईंट से मार मार कर पत्नी की हत्या कर दी। गठित टीम द्वारा शारदा चौक के पास से फ रार आरोपी पति बैसाखू लाल यादव 40 वर्ष को अभिरक्षा में लिया। जिसे आज शनिवार को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।