तिलवारा स्थित त्रिपुरी गार्डन का कलेक्टर-कमिश्नर ने किया निरीक्षणः रैन बसेरा में गंदगी मिलने पर नाराज हुए कलेक्टर, कहा व्यवस्थाएं सुधारें दोबारा फिर आउंगा
जबलपुर। नगर निगम द्वारा तिलवारा स्थित त्रिपुरी गार्डन का नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है तथा गार्डन में पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण आज शुक्रवार को कलेक्टर डाॅं. इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को 15 दिवस में सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण के साथ करने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पाथवे निर्माण की गुणवत्ता में कमियाॅं पाये जाने पर ठेकेदार को चेतावनी दी और तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये। गार्डन में दूबा, घास लगाने के पूर्व अच्छे से बेस नहीं पाये जाने पर भी ठेकेदार को फटकार लगाई और निर्धारित मापदण्ड के अनुसार उच्चगुणवत्ता के साथ बेस तैयार कर घास लगाने के निर्देश दिये।
गार्डन निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर डाॅं. इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा तिलवारा रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया, जहाॅं पर व्याप्त गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और संबंधितों को तत्काल रैन बसेरा की साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने के साथ-साथ अन्य जरूरी व्यवस्थाएॅं भी ठीक कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने तिलवाराघाट की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और नर्मदा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, संभागीय अधिकारी के.के. रावत, उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा, आदि को निर्देशित किया कि निर्देशों पर सभी संबंधित अधिकारी तत्काल अमल करें। उन्होंने यह भी कहा कि पुनः व्यवस्थाओं का जायजा लेने वे कभी भी आकस्मिक रूप से पहुॅंचेगें, यदि व्यवस्थाओं में कोई कमी दिखाई दी तो तत्काल संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।