तिलवारा में 23 साल की नर्सिंग छात्रा से रिसोर्ट में दुराचार : परिजन विवाह को राजी नहीं, पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लिया
जबलपुर, यशभारत। विजय नगर में मकान मालिक के बेटे ने किरायदार नर्सिंग छात्रा को अपने झूठे प्रेम के जाल में फंसाकर घुमाने के बहाने तिलवारा के रिसोर्ट ले गया जहां कई बार उसका दैहिक शोषण किया। लेकिन जब पीडि़ता ने शादी करने की बात कही तो आरोपी और उसके परिजन साफ मुकर गए। जिसके बाद पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दुराचार का मामला दर्ज कर, आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के बाहर से नर्सिंग की पढ़ाई करने जबलपुर आई 23 साल की युवती विजय नगर में किराए के मकान में रह रही थी। मकान मालिक का 27 साल के बेटे ने युवती को अपने जाल में फंसाकर शोषण किया और जब विवाह करने से इंकार कर दिया।
कथन कर रहे भ्रमित
जानकारी अनुसार पुलिस को युवती ने बताया कि मकान मालिक का बेटा उसे घुमाने के लिए तिलवारा के एक रिसोर्ट ले गया। जहां उसके साथ जबरदस्ती ज्यादती कर दी। तो वहीं, आरोपी युवक रिसोर्ट को पहचानने से भी इंकार कर रहा है। यहीं नहीं व्हाट्सएप के मैसेज के आधार पर प्रकरण, बयानों से मेल नहीं खा रहा है। लिहाजा पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है।