तिलवारा में 10 साल की बच्ची से दुराचार: मासूम को घर से उठाकर अपने कमरे में ले गया आरोपी फिर की हैवानियत

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा में 10 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले 21 वर्षीय युवक मासूम को घर से उठाकर अपने कमरे में ले गया जहां उसके साथ अश्लील हरकत कर दुराचार किया। मासूम के चीखने की आवाज जब क्षेत्रीय लोगों ने सुनी तो पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को छुड़ाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
तिलवारा सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि शाहानाका क्षेत्रीय लोगों ने सूचना दी कि कॉलोनी का सुनेश सिंह युवक कानपुर निवासी 10 साल की मासूम के साथ दुराचार करके भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और युवक को गिरफ्तार किया।
बाल खरीदने का धंधा करता है युवक
तिलवारा पुलिस के अनुसार कानपुर निवासी सुनेश सिंह कुछ समय पूर्व से शाहनाका क्षेत्र में किराये के मकान पर रह रहा है। युवक आसपास के क्षेत्रों में घूमकर बाल खरीदने का काम करता है।