तिलवारा में युवक की हत्या : एसपी ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण


जबलपुर, यशभारत। थाना तिलवारा में आज शुक्रवार को बाजनामठ चौराहे के पास सुलभ जन सुविधा केंन्द्र के सामने युवक का शव मिलने के बाद एसपी बहुगुणा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और हत्या का पर्दाफाश करने अधिकारियों को निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला एवं एफ.एस.एल. की डॉ. नीता जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. की डॉ. नीता जैन की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। मृतक के माथे में, सिर के पीछे, चोट के निशान मिले, अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये । जिस पर मृतक की शिनाख्त राहुल चौधरी पिता अशोक चौधरी 24 वर्ष निवासी चूल्हा गोलाई नारायणपुर तिलवारा के रूप में हुई। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।
बारीकी से किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा स्वयं भी घटना स्थल पहुंचे एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण एवं पूछताछ करते हुये मौके पर उपस्थिति अधिकारियों को पतासाजी कर अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलवारा लेखराम नादैानिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक राहुल चौधरी मजदूरी करता था। राहुल चौधरी ग्राम डुडवारा नंदलाल यादव के यहॉ शादी पार्टी में काम करने गया था जहां शादी पार्टी में हलवाई के साथ काम किया था।