तिलवारा में पकड़ी गई थार जीप, निकला जानवर के मांस का टुकड़ा और बंदूक, कारतूस : तीन आरोप गिरफ्तार, सरगना फरार

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत देर रात पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही एक न्यू थार चीप को रोका तो भगदड़ मच गई। थार से कूंदकर गैंग का मेन सरगना फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके तीन साथियों को दबोचकर जब जीप की तलाशी ली तो दंग रह गयी। थार में पुलिस को जानवर के मांस का करीब दो किलो का टुकड़ा, सिंगल नाल की बंदूक और कारतूस जब्त किए है। पकड़े गए आरोपियों की तलाश जारी है।
तिलवारा थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात वाहन चैकिं ग के दौरान एक थार जीप को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर वाहन में मांस का टुकड़ा रखा हुआ था जिसका वजन करीब दो किलो है, एक सिंगन नाल की बंदूक और कारतूस जब्त किए है।
जंगलों से किया शिकार
पुलिस ने बताया कि थार जीप में बैठे आरोपी टीकाराम , प्रिंस पटैल और संदीप रजक को घेराबंदी कर दबोचा गया है, सभी गोटेगांव के निवासी है। गैंग का प्रमुख सरगना मुकेश पटैल निवासी गोटेगांव पुलिस को देखकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मांस के टुकड़े को परीक्षण के लिए भेजा
तिलवारा थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि थार में पाए गए मांस के टुकड़े को परीक्षण के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टा मांस किसी जानवर का प्रतीत हो रहा है।