तिलवारा में किराए के मकान में ले जाकर युवती से दुष्कर्म : प्रेम के जाल में फांसकर की ज्यादती, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप है। आरोपी ने पहले तो युवती का मोबाइल नंबर निकालकर उससे प्रेम भरी बातें की और फिर एक किराए के मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने विवाह करने की बात कहीं तो आरेापी साफ मुकर गया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को दबोचने जगह जगह छापामार कार्रवाई कर रही है।
जानकारी अनुसार संजीवनी नगर निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पहले बेलखेड़ा के पावली गांव में रहने वाले आरोपी की युवती से फोन के जरिए दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों मिलने लगे, इस बीच आरोपी ने युवती के सामने प्यार का इजहार किया। जिसके बाद युवती आरोपी से अक्सर मिलने लगी। युवती से शादी का झांसा देते हुए आरोपी प्रेमी उसे तिलवारा के पास एक मकान में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने जब विरोध किया तो आरोपी ने वादा किया कि वह जल्द ही शादी कर लेगा।
इसके बाद लगातार युवती का दैहिक शोषण करता रहा। युवती ने शादी करने का जब दबाव डाला तो वह मुकर गया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।