तिलवारा में एयरगन से फायरिंग : पीठ में जा धंसे छर्रे, दो घायल
जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के खुलरी में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने एक अधेड़ पर एयरगन से फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं उसे बचाने आए एक दूसरे व्यक्ति को भी निशाना बनाया गया। जिससे छर्रे दोनों की पीठ में धंस गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि गुम्मी रजक 50 वर्ष निवासी ग्राम खुलरी अपने घर पर कौशल्या माई होम्स तिलवारा के निवासी पवन कुमार जाट जिनका कृषि फ ार्मं गांव में ही है जो आकर उसके घर में बैठे थे उसी समय उसके घर के सामने रहने वाला भीम पटैल जो पुरानी रंजिश पर अपने छत पर खड़े होकर गाली गलोज कर रहा था , उसने रास्ता में जाकर गालियां देने से मना किया तो भीम पटैल घर के अंदर से चिडिय़ा मार एयर गन लाया और घर के छत पर खड़े होकर एयरगन से फायर किया। जिससे छर्रे उसे पीठ में लगे, पवन जाट बीच बचाव करने लगे तो उनके ऊपर भी एयर गन से तीन-चार फ ायर किए। जिससे छर्रे पवन जाट के पेट, पीठ में लगकर खून निकलने लगा। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।