जबलपुरमध्य प्रदेश
तलवार की जगह न्यायालय में पेश कर दी कृपाण : आरोपी के खिलाफ मामला कायम
जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन थाने में न्यायालय में तलवार की जगह कृपाण पेश करने पर न्यायालय के निर्णय के बाद आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी रमेश कौरव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगे सरदार पर 2013 में आम्र्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए तलवार मिली थी। जिसे माननीय न्यायालय के आदेश पर वापस मिल गयी थी। लेकिन ट्रायल के दौरान आरोपी ने तलवार की जगह कृपाण पेश कर साक्ष्यों को छुपाया। जिसके बाद न्यायलय के निर्णय पर आरोपी पर 406 सहित विभिन्न धाराओं में मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।