ढोल बजाने वालों की बाइकों में लगा दी आग : सामुदायिक भवन के सामने धूंधूं कर जलीं बाइक
जबलपुर, यशभारत। थाना चरगवां थाना अंतर्गत डोगरझासी के खिरका सामुदायिक भवन के सामने बारात में ढोल बजाने गए तीन युवकों की खड़ी बाइकों में आग लगाने का मामला सामने आया है। कि न्हीं आरोपियों ने तीनों बाइकों में पहले पेट्रोल डाला और उसके बाद आग के हवाले कर दिया। जिससे तीनों बाइक धूंधूं कर जलने लगी। पुलिस ने पीडि़तों की शिकातय पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि बेनीप्रसाद बेन 54 वर्ष निवासी ग्राम नोनी शहपुरा वर्तमान में अंधमुख वाईपास ने बताया कि धनवंतरी नगर वाईपास कालोनी दुर्गानगर जबलपुर के दशरथ सिंह ठाकुर के बेटे प्रदीप पटैल की बरात ग्राम डोंगरझासी आई थी जिसमे वह एवं उसका बेटा आकाश बेन , राजा बेन, राहुल बेन निवासी चुंग्गीनाका , दुर्गेश बेन निवासी उडऩा मेड़ी पाटन, गोविन्द बेन निवासी नोनी, चतुर बेन निवासी नोनी , अर्जुन बेन निवासी काटी, रवि बेन निवासी नटवारा बाइक से बारात में बाजा बजाने आये थे । वह अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एम टी 5696 एच एफ डीलक्स एवं दुर्गेश बेन अपने पिता बराती बेन की बाइक डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एन बी 7215 तथा राहुल बेन अपनी पत्नी की एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 जेबी 4621 लेकर आये थे तीनों गाडिय़ां ग्राम डोगरझासी के खिरका सामुदायिक भवन के सामने इमली के पेड़ के नीचे खड़ी कर दी थी और सभी लोग ढोल बजाते हुये बरात को लेकर डोगरझासी के धनराज ठाकुर जिनकी बेटी की शादी थी उनके घर बरात लेकर गये । पीडि़त ने बताया कि रात लगभग 2 बजे बरात लग चुकी थी खाने में देरी हो रही थी इस कारण हम लोग अपने बाजे ढोल लेकर अपनी मोटर सायकल के पास पहुंचे देखा कि मोटर सायकलों में आग लगी हुयी थी । वहीं पर रहने वाला परमसुश ठाकुर मोटर सायकल में लगी आग बुझा रहा था, आग से उसकी मोटर सायकल पूरी तरह जल चुकी थी ।