भोपालमध्य प्रदेश

डॉ कैलाशनाथ काटजू शासकीय महिला चिकित्सालय अत्याधुनिक प्रसूति एवं नवजात शिशु सुविधाओं से संपन्न- उप मुख्यमंत्री  शुक्ल

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

भोपाल:l

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि डॉ कैलाशनाथ काटजू शासकीय महिला चिकित्सालय अत्याधुनिक प्रसूति एवं नवजात शिशु सुविधाओं से संपन्न है। यहाँ ऑपरेटिव वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव केयर, एमएनसीयू, एसएनसीयू, सेंट्रल पैथोलॉजी लैब, प्राइवेट वार्ड आदि सुविधाएँ विश्वस्तरीय हैं। मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता के साथ लगभग 300 बेड की क्षमता वाला यह शासकीय चिकित्सालय प्रसूति एवं नवजात शिशु के लिए उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाओं के प्रदाय हेतु पूर्णतया तैयार है।

 

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने आज भोपाल में डॉ कैलाशनाथ काटजू शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों, सहायक चिकित्सकीय स्टाफ को निर्देश दिये कि अत्याधुनिक उपकरणों एवं साधनों से सुसज्जित चिकित्सालय में सेवाओं का प्रदाय आगंतुक मरीज़ के लिए एक सुखद अनुभव हो ऐसा प्रयास करें। उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय में भर्ती मरीज़ों, उनके परिजनों से स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की। जिनके द्वारा उत्कृष्ट सेवा प्राप्ति के संबंध में उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।

 

अब शासकीय महिला चिकित्सालय के नाम से जाना जाएगा काटजू चिकित्सालय

 

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने डॉ कैलाशनाथ काटजू शासकीय चिकित्सालय की सुविधाओं के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्देश दिये कि चिकित्सालय का नाम डॉ कैलाशनाथ काटजू शासकीय महिला चिकित्सालय कर दिया जाये। जिससे आमजन प्रदत्त सेवाओं के प्रति जागरूक होकर सेवाएँ प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही ज़िले के अन्य शासकीय चिकित्सालय जैसे जेपी हॉस्पिटल और हमीदिया आदि में प्रसूति सेवाओं संबंधी कार्यभार में कमी आए। उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से भी इस आशय की जागरूकता लाने की अपील की है।

 

300 बिस्तरीय अत्याधुनिक महिला और बाल चिकित्सालय

 

भोपाल शहर के हृदय स्थल पर स्थित डॉ. कैलाशनाथ काटजू शासकीय चिकित्सालय महिला और नवजात शिशु संबंधी आधुनिक एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का केन्द्र है। 16 हज़ार वर्ग मीटर का विशाल प्रांगण, अत्याधुनिक नवीन भवन, अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं एवं उपकरण, कुशल एवं प्रशिक्षित चिकित्सक चिकित्सालय को अपने क्षेत्र में विशिष्ट बनाते हैं।

 

चिकित्सालय में जटिल गर्भावस्था प्रकरणों हेतु विशेषज्ञ क्लीनिक एवं आवश्यक प्रबंधन, 24 x 7 सामान्य सीजेरियन प्रसव हेतु आधुनिक लेबर रूम व माड्यूलर ओटी साथ ही प्रसव के लिए प्री-बुकिंग सुविधा उपलब्ध है। जटिल प्रकरणों में प्रबंधन हेतु सर्व-सुविधायुक्त आब्स्ट्रेटिक आईसीयू, स्त्री रोग संबंधी उपचार सुविधायें, नवजात शिशु स्वास्थ्य देखभाल हेतु गहन नवजात शिशु चिकित्सा इकाई (SNCU) व मदर निओ नेटल केयर यूनिट (MNCU), मदर मिल्क बैंक (अमृत कलश), टीकाकरण आदि सेवाएँ उपलब्ध हैं।

 

विधायक श्री भगवानदास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, अपर मुख्य सचिव श्री मो. सुलेमान, आयुक्त स्वास्थ डॉ सुदाम खाड़े, चिकित्सालय अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu