डॉक्टरों पर 4 नकाबपोशों ने किया रॉड से हमला : सिर और जबड़े में गहरी चोट, क्षेत्र में हड़कंप, पीडि़त अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। पनागर में एनएच 7 पर बाइक सवार दो डॉक्टरों पर देर रात 4 नकाबपोशों से अचानक रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में दोनों को आसपास के लोगों ने पनागर शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शिकायत के बाद धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर, अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उक्त वारदात आपसी रंजिश के चलते की गई है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी ने बताया कि पुलिस को निजी अस्पातल में भर्ती राजेश चौधरी 46 वर्ष निवासी हृदयनगर थाना गोसलपुर ने बताया कि वह प्राईवेट डॉक्टरी करता है । उसका दोस्त धर्मेन्द्र रजक निवासी गोसलपुर का भी उसके साथ प्राईवेट डॉक्टरी करता है । जब वह अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनई 3256 में धर्मेेन्द्र के साथ जबलपुर से घर गोसलपुर लौट रहा था, रास्ते में हरिओम ढाबा के आगे नहर के पास एनएच 7 किनारे रैपुरा में गाड़ी खड़ी कर दोनों रूके । अज्ञात 4 व्यक्ति वहां पर पैदल आकर बिना किसी कारण के जान से मारने की नियत से किसी हथियार से उस पर एवं धर्मेेन्द्र पर हमलाकर उसके एवं धर्मेन्द्र के सिर में वार कर बुरी तरह घायल कर दिया हम दोनों अपनी जान । बचाने के लिये बाइक स्टार्ट कर भाग कर शासकीय अस्पताल पनागर आये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।