डेढ़ किलो की गठान का दर्द एक साल से झेल रहा था 2 साल का कार्तिक: मेडिकल अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन
जबलपुर, यशभारत। दमोह का रहने वाला मासूम कार्तिक एक साल से हाथ के कंधे की गठान से परेशान था। वो इस वजह से न खेल पाता था और न अच्छे सो पाता था, यहां तक कि उसका दोस्तों के साथ खेलना भी बंद हो गया था। मासूम कार्तिक की तकलीफों से उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी परेशान थे। कंधे में हुई गठान को अलग कराने के लिए कार्तिक के माता-पिता ने बहुत इलाज कराया, सभी डॉक्टरों संपर्क किया परंतु कहीं आराम नहीं मिला। बेटे के इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया।
परिचितों की सलाह पर कार्तिक के पिता दमोह निवासी मलखान सिंह लोधी अपने दो साल के बेटे कार्तिक को नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर केके पाण्डे,डॉ.दिगम्बर जैन, डॉ. उत्सत कटककर, डॉ. प्रफुल बुधोलिया, डॉ. शुभम शिंदे,डॉ. लक्ष्मी नारायण, डॉ. चिन्मय कुमार प्रधान, डॉ. सुजीत कुमार हिमांशु,डॉ. प्रदीप पटेल की टीम ने दो साल के कार्तिक के कंधे से डेढ़ किलो की गठान का सफल आॅपरेशन किया। अब मासूम को दर्द नहीं हो रहा है और न ही उसे हाथ को घुमाने में कोई परेशानी हो रही है।
पिता ने कहा बेटे का दर्द सहन नहीं हो रहा था
पिता मलखान सिंह लोधी ने बताया कि बेटे कार्तिक को गठान के कारण बीते एक साल से दर्द था। उसका दर्द देखकर परिवार के किसी भी सदस्य को चैन नहीं था। रोजाना बेटे को दर्द से कराहते देख सभी आंखे भर जाती थी। मेडिकल डॉक्टरों ने सफल आॅपरेशन कर बेटे को दर्द से छुटकारा दिलाया है।