डुमना एयरपोर्ट पर खराब हुआ एयर इंडिया का जहाज, नहीं आ सका इंडिगो का बोईंग
स्पाइसजेट की रूटीन फ्लाइट है चालू
जबलपुर, यशभारत। बुधवार की सुबह दिल्ली से जबलपुर आया एयर इंडिया का यात्री विमान जबलपुर पहुंचने के बाद कुछ तकनीकी कारणों के चलते दोबारा उड़ान नहीं भर सका। जिस का सुधार कार्य डुमना एयरपोर्ट पर चल रहा है। एयरपोर्ट के हैंगर में एक विमान खड़ा होने के चलते दिल्ली से जबलपुर आने वाला इंडिगो का बड़ा जहाज जोकि बोईंग कैटेगरी का है, वह जबलपुर के लिए उड़ान नहीं भर सका। जिस कारण दिल्ली से जबलपुर आने वाली इंडिगो की उड़ान को रद्द करना पड़ा। वहीं स्पाइसजेट की रूटीन फ्लाइट चल रही है।
नहीं खड़ा हो सकता बड़ा जहाज
डुमना एयरपोर्ट पर कम जगह के चलते रनवे पर उतरने के बाद जिस जगह पर विमान को खड़ा किया जाता है वहां पर एक समय पर दो छोटे जहाज ही खड़े हो सकते हैं। एक साथ एक छोटा और एक बड़ा जहाज खड़ा नहीं हो सकता, जिस कारण इंडिगो के बोइंग की उड़ान को दिल्ली में ही रोकना पड़ा। क्योंकि हैंगर में पहले से ही एयर इंडिया का छोटा विमान खड़ा हुआ है वही इंडिगो का विमान बोइंग होने के चलते बड़ा है जिस कारण इंडिगो के लिए जगह नहीं है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एयर इंडिया के विमान को सुधारने में कितना समय लगेगा, लेकिन जब तक हैंगर खाली नहीं हो जाता जिले के लिए इंडिगो की उड़ान बंद रहेगी। वही स्पाइसजेट और एयर इंडिया की दूसरी विमानन सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।