जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
डीएसपी हेडक्वार्टर के गनर ने खुद को गोली मार कर किया सुसाइड: हड़कंप
भोपाल यश भारतl डीएसपी हेडक्वार्टर के गनर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया इसके बाद हड़कंप मच गयाl उनका शव सरकारी क्वार्टर में मिला। घटना मंगलवार देर रात 11 बजे की है।
विक्रम परमार के मां – पिता ग्वालियर के विजयनगर गधाईपुरा में रहते हैं। वे मुरैना में पत्नी, 16 साल की बेटी और 10 साल के बेटे के साथ सरकारी क्वार्टर में रहते थे। मूल रूप से वैपुरा बाड़ी बसेड़ी (धौलपुर, राजस्थान) के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि विक्रम के एक पैर में फ्रैक्चर था, इसके बाद भी वे ड्यूटी कर रहे थे। फिलहाल मामले की जांच जारी हैl