*डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को किया रवाना
जबलपुर यशभारत। हर घर तिरंगा अभियान वर्ष 2024 के अंतर्गत बाइक रैली डीआरएम विवेक शील के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली निकाली गई। इस तिरंगा रैली की रूट जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न. 1 के बाहर मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर सुभाष कॉलोनी के सामने से इंडियन बैंक चौराहा होते हुये महाकौशल कॉलेज का चौराहा से जी.एम. आवास (पचपेढ़ी) के सामने से होते हुये यूनिवरसिटी तिराहा से दाहिनी ओर वी.सी. बंगले के सामने से होते हुये आर्मी चौराहा (लेखा नगर) के दाहिनी ओर टी.टी.सी/रेलवे ऑफीसर कॉलोनी (पचपेड़ी) होते हुये वापसी में जैक्शन होटल के सामने से होकर जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न. 1 के बाहर मुख्य द्वार के सामने समाप्त हुई।
*यह रहे उपस्थित*
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार,वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक डॉ.मधुर वर्मा के साथ ही सर्वश्री सुबोध विश्वकर्मा, प्रिंस विक्रम, अक्षय कुमरावत, मुनव्वर खान, शशांक गुप्ता, रामजी लाल यादव, अखिलेश कुमार नायक, गुन्नार सिंह, ग्रेसियस नाजरत के साथ ही अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।