डिंडौरी के युवक ने जबलपुर की युवती से किया दुराचार : शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत एक युवती से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें डिंडौरी निवासी एक युवक ने पहले तो अधारताल की लड़की को अपने प्रेमजाल में फं साकर सालों तक शारीरिक संबंध बनाए और फि र अंत में उसने शादी से इंकार कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।
अधारताल पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात डिंडोरी में रहने वाले अभिषेक सोनी से हुई। दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ गया और फि र 10 जनवरी 2019 को अभिषेक उससे मिलने जबलपुर पहुंचा। जहां अधारताल स्थित एक किराए के कमरे में उसे ले गया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद अभिषेक लगातार दो सालों तक उसी मकान में झांसा देकर संबंध बनाता रहा। कुछ समय पूवज़् युवती ने अपने प्यार और उम्र का हवाला देते हुए अभिषेक से जब जल्द से जल्द शादी करने की बात कही तो वह टाला-मटोली करने लगा। लड़की ने जब दबाव डाला तो अभिषेक ने साफ इंकार कर शादी से मना कर दिया। युवती ने अभिषेक से लाख मिन्नतें कीं, लेकिन वह नहीं माना और बातचीत भी बंद कर दी। इस करतूत से युवती को पूरा माजरा समझ आ गया और उसने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपी पर कार्रवाई की गुहार लगाई।