जबलपुरमध्य प्रदेश
डिंडोरी सड़क हादसा : भीषण सड़क दुर्घटना में घायलों को समय पर नहीं मिला उपचार
प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
शहपुरा , यश भारत। डिंडौरी जिले के बडझर घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।
प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप बर्मन घटना को लेकर चौंकाने वाले तथ्य बताएं । दरअसल प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप बर्मन ने खुलासा किया है कि सड़क हादसा रात 11:40 में हुआ और एंबुलेंस वाहन लगभग साढ़े तीन घंटे के बाद पहुंची अगर समय पर घायलों को समुचित उपचार मिलता तो शायद मौत का आंकड़ा शायद कम होता लेकिन समय पर घायलों को उपचार नहीं मिला जिसके चलते मौत का आंकड़ा बढ़ गया और लोगों की तड़प तड़प के मौत हो गई ।