ट्रैफिक कर्मी ने दिया सच्ची देशभक्ति जनसेवा का सन्देश दीनदयाल चौराहे में ट्रैफिक में बाधा डाल रहे गड्ढा को समतल करने उठाया फावड़ा*
जबलपुर यशभारत। जबलपुर के दीनदयाल चौराहे में आज उस समय वहा से गुजरने वाले राहगीर आश्चर्य में पड़ गए जब एक ट्रैफिक कर्मचारी फावड़ा उठा कर नगर निगम द्वारा बीच चौराहे में एक गड्ढा खोद दिया गया और उसे यू ही मिट्टी से पूर दिया और चलते बने ओर वहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को ऊपर वाले के भरोसे छोड़ दिया नगर निगम द्वारा पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे से वहाँ का ट्रैफिक अव्यवस्थित हो गया और दुर्घटना का अंदेशा बढ़ गया वहाँ से गुजरने वाले यात्रियों से भरी बसे पलटते पलटते बची इतना ही नही अचानक गड्ढे को सामने देख कई कारे अनियंत्रित हो कर वह ठेला टपरे सब्जी की दुकान लगाने वालों के ऊपर चढ़ते चढ़ते बची इन सब को देखते हुए यातायात थाने के ट्रैफिक कर्मी प्रदीप सिंह ठाकुर ने नगर निगम को सूचित किया लेकिन निगम के कर्मचारियों की लापरवाही साफ देखी जा सकती हैं
नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे ओर से समतल न करने से बड़ी दुर्घटना होने की आशंका के चलते ट्रैफिक कर्मी प्रदीप सिंह ठाकुर ने खुद फावड़ा उठा कर उसे समतल करने जुट गया और घंटो उसे समतल करने में लगा रहा हालांकि वर्दी में उसे काम करता देख कुछ लोगो ने नगर निगम की लचर व्यवस्था और लापरवाही को लेकर उन्हें कोसते हुए ट्रैफिक कर्मी की मद्दत भी करना चाही लेकिन जब तक उसने अकेले ही बीच चौराहे में गड्ढे को समतल कर दिया था वही राहगीर यह कहते नजर आए यह हैं सच्ची देशभक्ति ओर जनसेवा