ट्रैक पर सिर रख कर लेट गई महिला ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन

जबलपुर यश भारत/ सिहोरा रेलवे स्टेशन में आज उस समय यात्रियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब यह जानकारी चली की एक महिला ने ट्रैक पर अपना सिर रख कर लेट गई और ऊपर से धड़धड़ाती हुई पूरी ट्रेन निकल गई महिला का शव दो टुकड़ों में हो गया जीआरपी ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस घटना के संबंध में सिहोरा जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सिहोरा रेलवे स्टेशन के किलोमीटर क्रमांक 1028/ 21 के पास मैन अप लाइन में सफाई कर्मचारी को महिला मृत हालत में मिली जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर को मिलने के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया जीआरपी के अनुसार मृत महिला के पास जो कागजात मिले हैं उसमें मिले एक आधार कार्ड मैं अधारताल कंचनपुर लिखा हुआ है जिसके आधार पर जीआरपी ने अधारताल पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई है मृतका पीली साड़ी लाल सफेद कलर का स्वेटर एवं पीला पेटिकोट पहने हुए हैं महिला द्वारा यह आत्मघाती कदम किस कारण से उठाया गया इसकी पतारसी की जा रही है/