कटनीमध्य प्रदेश
ट्रेन से कटकर युवती ने की आत्महत्या, आक्रोशित मायके पक्ष ने माधवनगर गेट पर किया रास्ता जाम

कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमीरगंज निवासी करिश्मा रजक नामक युवती ने आज सुबह ट्रेन से कटकर मौत को गले लगा लिया । इस घटना के बाद आक्रोश में आए युवती के मायके पक्ष के लोगों ने दोपहर में माधवनगर गेट पर चका जाम कर दिया। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक दोपहर 1 बजे पुलिस बल माधवनगर गेट पर पहुंच चुका तथा रास्ता जाम कर रहे परिजनों को हटाने के प्रयास चल रहे थे। बताया जाता है कि करिश्मा रजक ने क्षेत्र के ही मोहित चौधरी नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। कुछ दिनों से विवाद की स्थिति निर्मित होने लगी थी। अचानक आज सुबह उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। करिश्मा के घरवालों का आरोप है कि ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर उसने आत्महत्या की है।


