ट्रेन से कटकर मृत अज्ञात वृद्ध की नहीं हो सकी पहचान : पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दफना कर किया अंतिम संस्कार
अनूपपुर| कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत परसवार गांव के समीप विगत 5 दिन पूर्व ट्रेन से कट कर मृत अज्ञात वृद्ध की पहचान ना होने पर पुलिस के द्वारा पी,एम,एवं अन्य कार्यवाही करते हुए पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मुक्तिधाम सामतपुर में पूरे हिंदू रीतिरिवाज से गुरुवार की दोपहर अंतिम संस्कार किया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 21 जुलाई की सुबह रेलवे स्टेशन मास्टर अनूपपुर द्वारा कोतवाली थाना अनूपपूर को इस आशय की सूचना दी गई रही कि अमलाई से अनूपपुर रेल मार्ग के मध्य किलोमीटर 871 / 10-6 के मध्य परसवार गांव के समीप एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से स्थल पर कई भागों में कट कर मृत पड़ा हुआ है जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर कार्यवाही करने बाद से निरंतर 5 दिनों तक अज्ञात वृद्ध की पहचान करने,कराने का हर संभव प्रयास किया गया किंतु 5 दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी किसी भी तरह की पहचान ना होने पर सहायक उप निरीक्षक संतोषकुमार वर्मा द्वारा गुरुवार की दोपहर मृतक के शव का ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अनूपपुर नगर के सामतपुर में सोननदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम में नगरपालिका अनूपपुर के जेसीबी की मदद से गढ्ढा खुदवा कर पूरे हिंदू रीति रिवाज अनुसार मृतक के शव में कफन,फूल-माला,अगरबत्ती लगा-चढा कर दफना कर अंतिम संस्कार किया तथा पुलिस तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक संतोषकुमार वर्मा,जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल,जेसीबी चालक गोपाल राठौर, जिला चिकित्सालय के शव वाहन चालक गोपालस्वरूप बर्मन,सफाईकर्मी,अजय हरिजन एवं बृजेश मोगरे के द्र्वारा किया गया।
ज्ञातव्य है कि विगत तीन माह के मध्य पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कारणो से मृत चार अज्ञात व्यक्तियों के शवो का सुरक्षित स्थल मुक्तिधाम में दफनाकर अंतिम संस्कार किया जा चुका है।