भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में जल्द विस्टाडोम कोच जोड़ा जाएगा। इस कोच की खासियत है इसकी कांच वाली छत। यानी ट्रेन में टिप-टिप गिरती बारिश की बूंदें देख सकेंगे। टिमटिमाते तारों को भी। बड़ी-बड़ी कांच वाली खिड़कियां और 180 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां भी इस कोच को खास बनाती हैं।
चेन्नई में बने इस कोच में पैसेंजर्स को फ्री वाई-फाई फैसिलिटी रहेगी। कोच 44 सीटर होगा। रेलवे काउंटर या IRCTC की वेबसाइट पर रिजर्वेशन करा सकेंगे। ऑप्शन में विस्टाडोम चुनना होगा। रेलवे PRO सूबेदार सिंह ने बताया कि अभी किराया और यात्रा की तारीख तय नहीं हुई है। हालांकि सूत्रों की मानें, तो किराया AC चेयरकार से ज्यादा होगा।