जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के चौथे पुल पर तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गए एक अधेड़ का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस ने बताया कि दीपक जैसवाल ट्रेकमैन ने सूचना दी कि ट्रेक चेंज करते समय पटरियों पर अधेड़ उम्र करीब 55 साल का शव मिला है। जांच के दौरान शव के पास कोई भी कागजात नहीं पाए गए जिससे शव की शिनाख्तगी हो सके। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सभी ग्रामों और थानों में शव की फोटो भेजी है। ताकि घटना का खुलासा हो सके।