जबलपुरमध्य प्रदेश
ट्रेक्ट-र और बाईक सवार में जबरदस्त भिडंत, बाईक सवार की घटना स्थरल पर मौत

मण्डला। जहरमऊ और बमनी बंजर के बीच मुख्य मार्ग में ट्रेक्टर और बाइक के बीच में भीषण टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार की दुर्घटना स्थल में ही मौत हो गई। बताया गया है कि बाईक सवार का नाम संदीप, पिता जिलेसिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम रामपुरी तहसील नैनपुर का रहने वाला है तथा उक्तप ट्रेक्टर ग्राम घटेरी का बताया जा रहा है और ट्रेक्टर में सवार चार लोगों में से तीन पुरुष व एक महिला है। चारों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रक बम्होनी बंजर में चल रहा है। चारों सदस्य एक ही परिवार के हैं। ट्रेक्टर मालिक का नाम पता अभी तक पता नहीं चल पाया है।