मध्य प्रदेशराज्य
ट्राला ने बाइक को मारी टक्कर एन.एच.-30 पर मां की मौत, बेटा अस्पताल में भर्ती, ड्राइवर गिरफ्तार

मंडला lजिले में अंजनिया पुलिस चौकी के अहमदपुर चौराहा के पास एक ट्राला ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में 40 वर्षीय रेवती यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 वर्षीय बेटा सचिन यादव घायल हो गया। ये घटना नेशनल हाईवे-30 की है। पुलिस ने ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल, बिछिया की तरफ से आ रहे ट्राला ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राला का अगला पहिया महिला के पेट पर चढ़ गया। घायल सचिन को बिछिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंजनिया चौकी प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि मां-बेटा औरई घोंट के रहने वाले थे। रेवती यादव गृहिणी थीं और सचिन छात्र है। दोनों समान खरीदने अंजनिया की ओर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।