ट्रक ने युवक को कुचला, तेवरी बाईपास पर हादसा: दाहोद से तेवरी रिश्तेदारों के यहां आया था युवक … हड़कंप
कटनी, यशभारत। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेवरी बाईपास के पास आज सुबह बेलगाम रफ्तार से भाग रहे एक ट्रक ने सडक़ पर पैदल जा रहे एक युवक को कुचलते हुए मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया है।
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि नया बाजार दाहोद निवासी 30 वर्षीय कमल पिता भगवान दास सोनकर विगत 20 अप्रैल को तेवरी में रिश्तेदारों के यहां आया था। जब वह तेवरी बाईपास पर पैदल जा रहा था इसी दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 6864 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए युवक के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जप्त करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।