जबलपुरमध्य प्रदेश
ट्रक चालक ने बाइक सवार के ऊपर चढ़ा दिया वाहन : जाम में बैक करते समय हुआ हादसा

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत एक बेलगाम माजदा ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि त्रिलोक कुमार मेडकर पिता कन्हैया लाल 66 वर्ष शक्ति नगर गुप्ता होटल के पास का निवासी है। जाम के चलते खमरिया तिराहा गोरखपुर में ट्रक क्रमांक एमपी 09 जेजे 1422 के चालक ने बैक करते समय युवक के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। लोगों के शोर मचाने पर युवक की जान बच गयी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी को तलाश करने में जुटी है।