ट्रकों में आमने-सामने की भीषण टक्कर : हाथ से में ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल…अस्पताल में कराया गया भर्ती

सागर l राहतगढ़ थाना क्षेत्र में खुरई तिराहे पर तेज रफ्तार दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर होने से जाम की स्थिति बनी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को सड़क से हटवाया है।
दरअसल, इस समय सागर जिले में सुबह और शाम के समय कोहरा पड़ रहा है। शाम ढलते ही वातावरण में धुंध छा जाती है। जिस कारण सड़क पर विजिबिलिटी कम हो रही है। इसी के चलते बुधवार को राहतगढ़ थाना क्षेत्र के खुरई तिराहे के पास दो ट्रकों में टक्कर हो गई।
घटना देख मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल को ट्रक से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही डायल-100 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल राजकुमार पिता इमरतलाल निवासी नजीराबाद भोपाल को इलाज के लिए राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, हाईवे पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया, जिसके बाद सड़क पर यातायात सुचारु हो सका।