टाटा 207 में मिली 5 लाख की शराब : वाहन को लावारिस हालत में छोड़कर आरोपी फरार, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में आज 14 मार्च की सुबह मनमोहन नगर नट बस्ती के पास पुलिस को लावारिस हालत में एक टाटा 207 वाहन खड़ा मिला। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो दंग रह गयी। टाटा में करीब 5 लाख रुपए की गोवा अंग्रेजी शराब लोड थी। पुलिस ने अवैध शराब जप्त कर शराब तस्करी वाले आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है।
गोहलपुर टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि आज सुबह पुलिस की टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। सुबह करीब 7:30 बजे मनोहर नगर में नट बस्ती के पास एक बिना नंबर का टाटा 207 वाहन संदिग्ध हालत में खड़ा दिखा। पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन को चेक किया तो उसमें गोवा अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में भरी हुई थी। चेक करने पर वाहन में करीब 69 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब की रखी मिली। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
बिना नंबर की थी टाटा 207
टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि जिस वाहन में शराब रखी मिली है उसमें नंबर नहीं लिखा है, चेचिस नंबर भी ठीक से नहीं दिख रहा है। वाहन किसका है एवं उसमें अवैध शराब कहां से लाई गई थी एवं कहां ले जाई जा रही थी, इस संबंध में पतासाजी की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी चेक किया जा रहा है जिससे शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों की पहचान की जा सके।