झगड़े में सुलह कराने पर चाकू से सीेने में किए ताबड़तोड़ वार : पीडि़त अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। थाना संजीवनीनगर में दोस्तों की पार्टी के दौरान हुए विवाद के चलते पीडि़त युवक जब मामला शांत कराने समझाने पहुंचा तो दोनों आरोपियों ने जमकर गालीगलौच करते हुए चाकू से सीने में ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसे आनन-फानन में तत्काल मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरेापियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि सुदीप गोलवलकर 29 वर्ष निवासी संजीवनीनगर ने पुलिस को बताया कि वह इंडिया मार्ट कम्पनी में सैल्समेन का काम करता है । वह अपने दोस्त आदित्य रैकवार, देव मध्यानी, शुभम नामदेव के साथ अपने दोस्त अंशुल ठाकुर के घर संजीवनीनगर में पार्टी के लिये आये थे , अंशुल ठाकुर के घर पहले से ही मंथन सोंधिया एवं शिवम पटैल उपस्थित थे एंव अंकित ठाकुर, शशांक सिंह राजपूत एवं अनिमेश पटैल, अंशुल ठाकुर के घर पार्टी करके वहंा से निकल गये थे। अंशुल ने उसे बताया, हम सब लोग होली की पार्टी कर रहे थे, तभी लगभग 10 बजे मंथन सोंधिया ने उसके बाल पकड़ते विवाद करने लगा तो अंशुल ठाकुर ने मंथन
सोंधिया को घर जाने के लिये कहा । इसी बात पर मंथन सोंधिया, शिवम पटेल घर से चले गये ओैर थोड़ी देर बाद आये और पत्थर से खिड़की का कांच तोड़ दिया ।
घायल को अस्पाल में किया भर्ती
पुलिस को पीडि़त ने बताया कि विवाद के बाद अंशुल ठाकुर उन्हें समझाने के लिय कमरे के बाहर निकला तो मंथन सोंिधया एंव शिवम पटैल गाली गलौज करने लगे, अंशुल ने दोनों से गाली देने मना किया तो मंथन और शिवम ने चाकू से हमलाकर अंशुल ठाकुर के सीने में वार कर दिए। अंशुल वहीं पर गिर गया। दोनों वहां से भाग गये। जिसके बाद घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।