झगड़ा सुलझाना पड़ गया भारी : टकूल पर धारदार हथियार से किया वार, आरोपी फरार
खितौला थाने का मामला, फरार आरोपी की तलाश जारी
जबलपुर। थाना खितौला अंतर्गत एक युवक को दो लोगों के बीच में हो रहे झगड़े में पडऩा भारी पड़ गया। दरअसल दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, तभी रिषभ उर्फ टकलू कोल ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन यह बात आरोपी को ना-गवार गुजरी और उसने धारदार हथियार से वार कर, युवक को घायल कर दिया। पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
रिषभ उर्फ टकलू कोल उम्र 18 वर्ष निवासी भटिया ,लखराम मोहल्ला ने पुलिस को बताया कि भटिया में रमेश कोल के घर के पास मोहल्ले का अब्बू कोल एवं दस्सू वाद-विवाद कर रहे थे। वह जाकर उन्हें समझाने लगा। इसी बात को लेकर अब्बू उर्फ अभिलाष कोल ने धारदार हथियार से हमला करते हुये घायल करते हुए कहने लगा कि हमारे विवाद में तुम बीच में क्यों बोल रहे हो। धारदार हथियासे जख्मी हुए टकलू कोल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।