जबलपुरमध्य प्रदेश
जो छात्र परीक्षा दे रहा था उसी के नाम की लिख दी एफ आई आर
आरडीवीवी के देवेंद्र छात्रावास के छात्रों ने एसपी ऑफिस में दिया धरना, भाजपा नेताओं के कहने पर दर्ज की गई एफ आई आर का लगाया आरोप

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के देवेंद्र छात्रावास के छात्रों ने शनिवार दोपहर को एसपी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं ने पुलिस अधिकारी को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के नाम पर एक ज्ञापन सौंपकर मांग की की सिविल लाइन पुलिस थाना द्वारा 4 छात्रों पर जो एफ आई आर दर्ज की गई है उसे निरस्त किया जाए क्योंकि यह f.i.r. भाजपा नेताओं के कहने पर की गई है ।
छात्रावास के छात्र सोमदत्त ने बताया कि जिन छात्रों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है उनमें से कोई छात्र परीक्षा दे रहा था तो तो कोई किसी और जगह रहा । मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए दोषी पुलिस अधिकारी पर उचित कार्रवाई की मांग छात्रावास के छात्रों ने पुलिस अधीक्षक से की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय छात्रावास के छात्रों की उपस्थिति रही।