जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जो कर रहे हैं ठाकुरजी कर रहे हैं यह भाव हर संकट से पार लगा देगा: -पं इंद्रेश जी महाराज

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ हम सोचते हैं कि किसी भी आयोजन का भार हमारे ऊपर है। जबकि जो हो रहा सब ठाकुर जी संभाले हुए हैं। लेकिन उनकी धारणा श्रेय लेने की नहीं है। वह तो कहते हैं ‘‘कछु माखन को बल बढ़ो कछु गोपन करी सहाय। राधा जी की कृपा से गोवर्धन लियो उठाय’’ लेकिन ठाकुर जी कभी परीक्षा भी ले लेते हैं। इसलिए मैं, मैं नहीं करना चाहिए। यह बात कथा व्यास पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज ने श्री बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के छठवे दिवस मंगलवार को कही।

उन्होंने कहा जब ठाकुरजी ने अपनी छोटी उंगली पर गिरीराज जी को धारण किया तो ग्वाल बाल सहित अन्य लोगों ने अपनी लाठियां लगा दीं और आश्वस्त हो गए कि उनकी लाठियों के बल पर पर्वत टिका हुआ है। वे कन्हैया से बोले कि अपनी उंगली हटा लो हमने साध लिया है। कन्हैया बोले मैने उंगली हटाई तो नीचे गिर जाए पर्वत। ग्वाल बोले अरे इतनी सी उंगली से थोड़ी सधा हुआ है। यह जो हमने अपनी लाठियां लगाई हैं वह कुछ नहीं हैं क्या। हटा लो कन्हैया कुछ नहीं होगा। इतने कहना था कि जैसे ही कन्हैया ने नेक (ज़रा) उंगली हटाई और लाठियां टूट गईं। अब गिरिराज जी को कन्हैया की उंगली पर सधा देख सब जय कारे लगाने लगे। तब सबने पूछा कौन हो तुम? कन्हैया ने बोले जयजय हूँ मैं। मैंने पूतना, बका, सुर सहित दर्जनों राक्षसों का वध किया कालिया के ऊपर नृत्य किया और अब गोवर्धन उठा लिया फिर भी तुम लोगों को संशय है। लेकिन ब्रिज भूमि की सरलता वहां का प्रेम है कि सबने कह दिया नहीं यह तो ब्रिजमण्डल का प्रभाव है कि यहां पापी आते ही मर जाता है। तुम भगवान नहीं हो तुम हमारे लिए हमारे लल्ला हो कन्हैया हो गोपाल हो। सुनते ही भगवान के नेत्रों से आंसू छलकने लगे। ग्वाल बाल गोपियों की प्रेममय भक्ति देखकर मानो 33 कोटी देवताओं से कह रहे हों कह रहे हों कि देखो यहन्हि भक्ति भाव। यह बात वृंदावन से आये कथा वाचक पं इंद्रेश जी महाराज ने बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित भागवत कथा में कही।

श्री गंगा आरती में शामिल हुए कथा व्यास इंद्रेश जी : भक्तों के लिए ईंट पर खड़े विट्ठल भी हैं ठाकुर जी

सोमवार को पूज्य श्री गंगा आरती में शामिल होने चकराघाट पहुंचे थे, जहां उन्होने श्री विट्ठल मंदिर एवं अष्टसखी मंदिर के दर्षन किये थे, जिसका उल्लेख पूज्य श्री ने आज कथा के दौरान किया। पूज्य श्री ने श्री विट्ठल भगवान का प्रसंग सुनाते हुये बताया कि पुंडरीक नाम के एक वैष्णव अपने माता पिता की सेवा करते रहते थे। उनकी सेवा भाव से भगवान प्रसन्न हो गए और पुंडलिक के घर पहुंच गए। भगवान कृष्ण और रुक्मणि को देख पुंडरीक बोले प्रतीक्षा करो अभी में अपने माता पिता कि सेवा कर रहा हूँ। भगवान खड़े हो गये तब उनके माता पिता ने कहा उन्हें आसन तो दो। इसपर जलबाजी में पुंडरीक ने एक ईंट देदी। भगवान उसी पर खड़े हो गए। मराठी में ईंट को वीट कहते हैं। तब भक्त की प्रतीक्षा में वीट पर ठाड़े (खड़े) भगवान विट्ठल हो गए।

 

उन्होंने कहा सागर वालों सागर में कथा किसी की हो आप एक घंटा का समय निकाल कर कथा में जरूर जाईये चाहे कथा कोई भी वक्ता कर रहा हो। कथा सुनते हैं तो कथा के प्रति प्रीति बढ़ती है। ठाकुर जी को सात्विक व्यक्ति प्रसंद है। श्री गोरेलाल कुंज महराज जी को देखो उनमें कितनी सहजता सरलता है। वे बिहारी जी से मिलाने वाले हैं वे महराज जी दुर्लभ है। सागर सामान्य नहीं है यहां के लोग कथा नहीं सुनते ठाकुर जी की लीला सुनते है।

 

मधुर भजनों से भक्तिमय हुआ पंडाल कथा में भजन, पद, छंदों, स्तुतियों का संगीतमय तारतम्य ऐसा रहा कि पंडाल भक्तिमय हो गया। श्रोता मधुर भजनों पर कृष्ण भक्ति में झूम कर नाचते गाते रहे। वहीं विवाह गीत, श्रृंगार गीत के साथ कृष्ण रुक्मणि विवाह सम्पन्न हुआ। मधुर ब्रिज बोली से शब्दों ने अद्भुत रूप लिया और श्रोता भाव विभोर होते दिखाई दिए।

समापन दिवस में समय परिवर्तन : आज 5 फरवरी को सुबह 09 बजे से प्रारंभ होगी कथा 

पूज्य श्री ने श्रीमद भागवत कथा के समापन दिवस में समय परिवर्तन की सूचना व्यास मंच से दी पूज्य श्री ने कहा कि, आज 5 फरवरी, दिन बुधवार को कथा सुबह 09 बजे से प्रारंभ होगी।

 

आयोजन समिति मीडिया प्रमुख श्रीकांत जैन ने बताया कि मंगलवार कथा व्यास पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज ग्राम शेहरी एवं रानगिर पहुँचे रानगिर में पूज्य श्री ने माँ हरसिद्धि के दर्शन कर पूजा अर्चना की पूज्य श्री अतिशय क्षेत्र मंगलगिरी भी पहुंचे जहां पूज्य श्री ने जिनालय में दर्शन किए साथ में मुख्य यजमान अनुश्री शैलेंद्र कुमार जैन साथ रहें

 

छठवे दिवस की कथा प्रांरभ एवं विश्राम के पूर्व मुख्य यजमान अनुश्री शैलेन्द्र कुमार जैन विधायक सागर ने सपरिवार आरती की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना महाप्रबंधक दीपक आर्य डॉ. हरिसिंह गौर वि.वि. की कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता, कौषलेन्द्र विक्रम सिंह कलेक्टर भोपाल, रिटायर्ड आयुक्त आर.के. माथुर, एडीजी पंकज श्रीवास्तव, मेजर जनरल कृष्णन जेल अधीक्षक मानवेन्द्र सिंह, एडीएम रूपेष उपाध्याय, एश पी बंसल कुल गुरु संयुक्त कलेक्टर विजय देहरिया आरती यादव, सिटी मजिस्टेªट जूही गर्ग, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, डॉ. वीरन्द्र पाठक, षिवषंकर मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जगन्नाथ गुरैया, पूर्व महापौर अभय दरे सहित कथा में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu