जेसीबी की टक्कर से दो की मौत : परिजनों को नौकरी और 4 लाख 6 हजार रुपए के मुआवजे पर बनी सहमति

दमोह l स्टेडियम के पास जेसीबी की टक्कर से दो लोगों की मौत के बाद परिजनों ने कोतवाली में हंगामा किया। परिजनों की मुख्य मांग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, मुआवजा और सरकारी नौकरी की थी।
विरोध के बाद सीएमओ प्रदीप शर्मा ने परिजनों से बातचीत की। उन्होंने नियमानुसार 4 लाख 6 हजार रुपए की मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया। साथ ही परिवार के किसी योग्य सदस्य को आउटसोर्स के माध्यम से नौकरी देने की बात कही, क्योंकि सीधी सरकारी नौकरी देने का अधिकार उनके पास नहीं है।
शुरुआत में परिजन इस प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन समझाने पर वे मान गए। परिजनों की मांग पर एक लिखित आवेदन तैयार किया गया, जिसे सीएमओ के माध्यम से शासन स्तर पर भेजा जाएगा।
मृतक अशोक अहिरवार की पत्नी गीता अहिरवार ने कहा कि घर चलाने के लिए उन्हें नौकरी और मुआवजे की जरूरत है। इन मांगों पर सहमति बनने के बाद वे संतुष्ट हैं।