जेल से छूटते ही फिर शुरू की शराब की तस्करी, गश्त के दौरान स्कूटी से शराब बेचने जा रहे युवक को माधवनगर पुलिस ने पकड़ा
कटनी, यशभारत। माधवनगर पुलिस को विगत रात्रि कांबिंग गस्त, रोड पेट्रोलिंग और संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान मुखबिरों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने में सफलता मिली है। माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में माधवनगर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को मुखबिरों से अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस टीम ने एसीसी रोड स्थित बी डी गौतम बंगला के पीछे घेराबंदी कर आरोपी आकाश उर्फ बेला बजाज निवासी रॉबर्ट लाइन को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक काली स्कूटी बिना नंबर, बर्गमन मॉडल बरामद की गई, जिसमें डिक्की और थैलों में 300 पाव अवैध देशी शराब 54 लीटर जब्त की गई, इसके साथ ही लाल मसाला शराब 100 पाव प्लेन देशी शराब 200 पाव बरामद शराब और स्कूटी जब्त की गई है। मौके पर शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जिसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी आकाश उर्फ बेला बजाज पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार होकर लगभग 4 महीने जेल में रह चुका है। करीब 15 दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था। कार्यवाही में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक बहाब खान, प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, शोभनाथ शर्मा, आरक्षक मणि सिंह बागरी और लोकेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही। कटनी पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से तस्करों और अपराधियों पर सख्त लगाम लगाई जा रही है।