जून में एकमुश्त मिलेगा तीन माह का राशन, ई-केवायसी अनिवार्य

जबलपुर। जिले के सभी पात्र परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त महीने का राशन इस बार एकमुश्त प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत यह निर्णय राज्य शासन द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान संभावित परिवहन, भंडारण एवं वितरण संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए लिया गया है।
सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे ने जानकारी दी कि जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर इस संबंध में बैनर या फ्लैक्स लगाकर हितग्राहियों को जानकारी दी जाएगी। हितग्राहियों को पीओएस मशीन पर तीन बार बायोमेट्रिक सत्यापन कराकर तीन माह का राशन प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि राशन वितरण में किसी भी समस्या से बचने के लिए हितग्राहियों को परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवायसी अवश्य करानी होगी। साथ ही उन्होंने हितग्राहियों से आग्रह किया कि वे राशन वितरण से संबंधित एसएमएस की जानकारी से अपनी सामग्री का मिलान करें और राशन लेते समय पीओएस मशीन से प्राप्त पावती अवश्य लें। यह पहल जहां एक ओर वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाएगी, वहीं हितग्राहियों को मानसून के मौसम में परेशानी से भी राहत मिलेगी।