जूडा का कुलपति कार्यालय घेराव: पीजी की 6 बार परीक्षा निरस्त हुई कब होगी मेडिकल विवि को खुद पता नहीं
जबलपुर, यशभारत। जूनियर डॉक्टरों ने परीक्षा तारीख निरस्त होने को लेकर कुलपति कार्यालय का घेराव किया। जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि पीजी की 6 बार परीक्षा निरस्त हो चुकी है अब ये परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी विवि प्रशासन को भी नहीं है।
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि मेडिकल विवि ने पीजी छात्रों की परीक्षा पहले 26 जुलाई से कराने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इसे तीन अगस्त कर दिया गया है। ये परीक्षा चार मई से टल रही है। पहले विवि ने दो मार्च को परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया था। उसके मुताबिक 4 मई को परीक्षा होनी थी, लेकिन कोविड का हवाला देकर उसे टाल दिया गया। 10 जून से परीक्षा कराने का फिर निर्णय लिया गया। पर तब तक परीक्षा कराने वाली माइंड लॉजिस्टिक कंपनी इंफ्रा टेक कंपनी और एग्जाम कंट्रोलर व एक लिपिक की पास-फेल करने वाली धांधली सामने आ गई। प्रकरण की जांच के चलते परीक्षा 6 जुलाई से कराने का निर्णय लिया गया।
परीक्षा टलने को लेकर जूडा आक्रोश
मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा लगातार परीक्षा टालने को लेकर जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जबलपुर जूडा अध्यक्ष डॉक्टर पंकज सिंह के मुताबिक छात्रों को लेकर विवि का रवैया अच्छा नहीं है। बार-बार परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। अगस्त में भी परीक्षा नहीं हो पाई तो सितंबर में तीसरी लहर के खतरे के बीच परीक्षा कराना मुमकिन नहीं होगा। ऐसे में सत्र लेट होगा। जूडा ने जल्द परीक्षा न कराने की स्थिति में आंदोलन की बात कही है।