जुनापानी के श्रीहनुमान मंदिर में हुआ कलशारोहण : हवन,पूजन के बाद भंडारे का हुआ आयोजन
सिवनी यश भारत-जिले के छपारा नगर से चार किलोमीटर दूरी पर बखारी मार्ग में स्थित जुनापानी गांव में सिद्ध श्रीहनुमान मंदिर में आज कलशारोहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार यहां विराजमान बजरंगबली के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा है। मंदिर में रोजना पूजन के लिए ग्राम वासियों सहित छपारा नगर के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। विशेषकर मंगलवार व शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ यहां देखी जाती है।
हनुमान भक्तों ने बताता की मंदिर का पुर्ननिर्माण कराया गया है। इस मौके पर आयोजित पूजन कलशारोहण, महाप्रसाद में सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया था। पहले 5 जुलाई को श्रीगणेश जी पंचाग पूजन व शोभा यात्रा निकाली गई। कल 6 जुलाई शनिवार को हनुमान जी का अभिषेक पूजन, सुंदरकांड पाठ किया गया। आज सात जुलाई रविवार को मंदिर के गुम्बद में कलश चढ़ाया गया। साथ ही हवन के बाद महाआरती व भंडारा प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।