जुआ फड़ पर दबिश : 15 हजार रुपए जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
जबलपुर, यशभारत। बरेला पुलिस ने दो जुआ फड़ों पर सीधी कार्रवाई कर सात आरोपियों को दबोच लिया। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने करीब पंद्रह हजार रुपए जब्त कर, कार्रवाई को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव ने बताया कि सूचना मिली कि भटरिया हिनौतिया जंगल मैदान में जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद दबिश देकर अकरम खान निवासी रद्दी चौकी गोहलपुर, परसोत्तम उर्फ गुड्डू केवट निवासी गंगासागर एकता चैक गढ़ा, अनूप सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला घमापुर चैक, बेलबाग, दुर्गा प्रसाद साहू निवासी लालमाटी सिद्धबाबा घमापुर को दबोचा गया। जिन्होंंने भागने वाले सावन जाट बेलबाग, निहाल सेन बरेला की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों जुआ के पैसे लेकर भाग गये है।, पकड़े गये जुआरियों से 4 मोबाइल एवं नगद 10 हजार 500 रूपये जब्त करते हुए कार्रवाई की गई है।
इसी प्रकार पड़रिया नदी के पास दबिश देते हुए ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये अंकित पटैल, अंकित श्रीवास्तव, गिरानी लाल यादव तीनों निवासी ग्राम पड़रिया, बरेला को पकड़ा गया। जुआरियेां से 4 हजार 620 रूपये जब्त किए गए।