
जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश जीएस टी संघर्ष समिति की गूगल मीट सम्पन्न हुइ इस मीट में प्रदेश के व्यापारिक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से 30 दिसम्बर को जी एस टी के विरोध में देहली -सूरत -अहमदाबाद के बंद को समर्थन देते हुए मध्यप्रदेश के सभी तरह के कपड़ा व्यापार रिटेल-होलसेल व रेडीमेड आदि दुकानें अपना व्यापार बंद रखेंगे ।इस बंद को ऐतिहासिक बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है ।
बंद की तैयारी हेतू निम्न योजना अनुसार कार्य करना हे
कल सभी तरह के समाचार पत्र में मध्यप्रदेश कपड़ा व्यापार बंद की सूचना देना
– अपने आसपास के नगर के व्यापारियों से सम्पर्क कर बंद में उन्हें शामिल करना
तारीख 29 को नगर में टेक्सी पर माइक से बंद की सूचना की घोषणा होवे
-30 तारीरख प्रभावि बंद हेतू कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर क्षेत्र अनुसार बंद को सफल करने की जिम्मेदारी तय कर देवे
– को बंद के दौरान व्यापारियों की नगर में रैलीध्धरना का आयोजन किया जाय जिसमें नारो की तखतियां लेकर चला जाय
े