जिले में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज : चार दिनों में 11 डिग्री उतरा पारा

सिवनी यश भारत-जिले में कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है जिससे तेज गर्मी के बाद अचानक ठंड का अहसास लोगो को हो रहा है।पिछले चार दिनों से मौसम का अलग मिजाज रहा। कभी सुबह से तेज धूप लोगो को चुभने लगती है। तो भी बारिश होने लगती है। कभी अचानक बादलों से आकाश ढंक जाता है।
और उमस महसूस होने लगती है। बीते दिवस घंसौर, लखनादौन, बरघाट, कुरई क्षेत्र में कुछ गांवों में तेज हवा तूफान के साथ बारिश हुई। तथा कुछ स्थानों में बिजली गिरने से मवेशियों की मौत भी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि एक नया विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है जिसका परिणाम आगामी तीन-चार दिनों तक देखने को मिल सकता है। इस दौरान जिले के अधिकांश स्थानों पर बूंदाबांदी का क्रम जारी रहेगा। जिससे फिलहाल तापमान के नीचे ही रहने की संभावना बनी हुई है। बादल छंटने और मौसम खुलने के बाद एक बार फिर गर्मी दस्तक देगी। जिला में पिछले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 11 डिग्री तक की गिरावट आई है।लगातार जारी बारिश और हवा का असर अधिकतम तापमान में देखा जा रहा है।
एक सप्ताह में ये रहा तापमान
तारीख-अधिकतम – न्यूनतम
3 मई -39.4, -17.4
4 मई- 40.4, – 19.0
5 मई- 41.2, -20.4
6 मई- 41.4, – 20.4
7 मई- 38.2, – 22.4
8 मई- 35.2, – 22.0
9 मई- 30.2, – 21.4