जिले में राजस्व महाअभियान 3.0 : बंटवारा, सीमांकन 100 फीसदी

नरसिंहपुर यशभारत। राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में राजस्व विभाग के अधिकारी. कर्मचारी द्वारा जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान नामांतरण, अभिलेख दुरस्ती, नक्शा अद्यतन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग और फार्मर रजिस्ट्री के कार्य किये जा रहे हैं, जबकि 30 दिसम्बर तक बंटवारा, सीमांकन व परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन संबंधी कार्य शतप्रतिशत किया जा चुका है। राजस्व महाअभियान 3.0 के अंतर्गत 3 जनवरी तक नामांतरण के 872, जो 99.66 प्रतिशत, अभिलेख दुरूस्ती के 63, जो 87.50 प्रतिशत, नक्शा अद्यतन के 56 हजार 764 जो 15.86 प्रतिशत, आधार से आरओआर खसरे की 26 हजार 957 की लिंकिंग और फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत कुल 31 हजार 342, जो 32.67 प्रतिशत का कार्य जिले में किया जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में नामांतरण के तहसील नरसिंहपुर 170ए करेली में 61, गोटेगांव में 183 व तेंदूखेड़ा में 138 शतप्रतिशत कार्य किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर तहसील सांईखेड़ा में 57 जो 98.28 प्रतिशत व गाडरवारा में 263 जो 99.25 प्रतिशत के कार्य हुए हैं। अभिलेख दुरूस्ती में तहसील नरसिंहपुर व सांईखेड़ा में शतप्रतिशत कार्य किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर तहसील करेली में करेली 6 जो 66.67 प्रतिशत, गाडरवारा में 41 जो 89.13 व तेंदूखेड़ा में 5, जो 83.33 प्रतिशत है। इसी तरह जिले की तहसील करेली में 8 हजार 97, जो 20.25 प्रतिशत, नरसिंहपुर में 10 हजार 861, 20.23 प्रतिशत, गोटेगांव में 9 हजार 899, जो 15.03 प्रतिशत, सांईखेड़ा में 6 हजार 825, जो 15.47 प्रतिशत, गाडरवारा में 14 हजार 665, जो 13.16 प्रतिशत और तेंदूखेड़ा में 6 हजार 414, जो 14.98 प्रतिशत नक्शा अद्यतन का कार्य किया जा चुका है। आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग के कार्य में नरसिंहपुर में 6 हजार 12, सांईखेड़ा में 2 हजार 843, गाडरवारा में 7 हजार 20, गोटेगांव में 2 हजार 498, करेली में 7 हजार 300 और तेंदूखेड़ा में एक हजार 284 लिंकिंग का कार्य किया जा चुका है। फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत तहसील नरसिंहपुर के अंतर्गत 4 हजार 78, जो 26.85 प्रतिशत, सांईखेड़ा के अंतर्गत 4 हजार 70, जो 32.18 प्रतिशत, करेली के अंतर्गत 3 हजार 509, जो 34.28 प्रतिशत, गोटेगांव के अंतर्गत 6 हजार 363, जो 34.02 प्रतिशत, गाडरवारा के अंतर्गत 9 हजार 322, जो 35.18 प्रतिशत और तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 4 हजार, जो 31.60 प्रतिशत है।