जिले के 10 बैगा बसाहटों में मेगा ईवेंट : हजारों की संख्या में बनाए गए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड : मिल रहा भरपूर लाभ
मंडला| प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंडला जिले के सभी 10 बैगा बसाहटों में 23 अगस्त से 10 सितंबर 2024 तक मेगा ईवेंट आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम, बसाहटों में शिविर आयोजित किये जिनमें हितग्राही मूलक योजना जैसे- आधार कार्ड 48219 के बनाए गए हैं।
इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड 32541, राशन कार्ड 12933, जाति प्रमाण पत्र 48412, किसान सम्मान निधि 1120, किसान क्रेडिट कार्ड 6132, वनाधिकार पट्टे 677 इत्यादि योजनाओं से लाभांवित किया गया है। जनमन योजनाओं से शेष बचे हितग्राहियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार बैगा ग्राम, बसाहटों में आधारभूत सुविधाओं जैसे- पीएमजनमन प्रधानमंत्री आवास 6787 स्वीकृत जिसमें 2307 आवास पूर्ण हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के प्रथम चरण में 14 मार्ग लंबाई 35.16 कि.मी. स्वीकृत होकर निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। द्वितीय चरण में 14 मार्ग के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु प्रेषित किये गये हैं। एमपीसी बहुउदेशीय केन्द्र 6 स्वीकृति हुये हैं। जल जीवन मिशन में प्रत्येक घर तक नल सुविधा, आरडीएसएस योजना में 646 घर में नवीन विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया गया। वनधन विकास केन्द्र 20 स्वीकृत किये जा रहे हैं।
11 सम्पर्क विहीन बैगा क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर इत्यादि उपलब्ध कराये जा रहे हैं। वर्तमान में पुन: 23 अगस्त से 10 सितंबर 2024 तक पीएमजनमन मेगा ईवेंट का आयोजन किया जा रहा हैं। योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रहेंगे तथा जनपद स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (सर्व) सहायक नोडल बनाए गए हैं। इस अभियान में प्रत्येक ग्राम व बसाहटों में ग्रामसभा चौपाल आयोजित कर योजना का शतप्रतिशत लाभ दिये जाने की कार्यवाही किया जाना है। इस दौरान स्वास्थ्य कैम्प का भी आयोजन किया जाना है।