जिला स्तर पर संगठन को चाक चौबंद करने के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई हाई पॉवर कमेटी : जिला अध्यक्षों को बदलने की देगी अनुशंसा

नई दिल्ली यश भारत (स्पेशल करस्पोंडेंट)/कांग्रेस पार्टी जिला स्तर पर अपने संगठन को चाक चौबंद करने जा रही है। इसके लिए बाकायदा एक कमेटी भी बना दी है जो जिला इकाइयों की समीक्षा कर उनमें परिवर्तन की मंजूरी देगी। कमेटी का संयोजक राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक को बनाया गया है। कमेटी में प्रियंका गांधी व जितेन्द्र सिंह को भी रखा गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उक्त कमेटी की अनुशंसा की है। इस हाई पॉवर कमेटी की अनुशंसा के बिना अब एआईसीसी या प्रदेश इकाईयां किसी भी जिला अध्यक्ष को हटा -बना नहीं सकेंगी। पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। कमेटी ने देश भर की जिला इकाइयों की समीक्षा भी शुरू कर दी है।
यश भारत के सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार कमेटी ने इसके तहत एआईसीसी के राज्य प्रभारी महासचिव, सह प्रभारी व प्रदेश अध्यक्षों के माध्यम से जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट मंगाना शुरू कर दिया है। जैसे जैसे ये रिपोर्ट कमेटी के पास पहुंचेगी, उन पर चर्चा कर जमीनी हकीकत का परीक्षण किया जाएगा और जहां जहां भी इनमें कमजोरी महसूस होगी उन्हें बदलने की अनुशंसा एआईसीसी से की जाएगी। प्रदेश अध्यक्षों अथवा प्रभारियों द्वारा भी जिन जिला अध्यक्षों को हटाने की अनुशंसाएं की गई हैं उन पर भी यही कमेटी अपना निर्णय देगी।