भोपालमध्य प्रदेश
जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक : जिले के प्रभारी मंत्री , प्रहलाद पटेल ने कहा – प्रधानमंत्री आवास की वेटिंग सूची 96 फीसदी, पूरी जल्द होगा सर्वे

रीवा lमध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री और रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल जिला योजना समित की बैठक लेने पहुंचे।
वही मंत्री प्रहलाद पटेल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि 23 हजार प्रधानमंत्री आवास आए और आवास प्लस की जो सूची है वह पूरी होने की स्थिति में है। अभी तक जो आवास की वेटिंग की सूची है वह 96 प्रतिशत पूरी हो गई है। नया सर्वे चल रहा है, उसमें जो लोग पत्र होंगे उनको शामिल किया जाएगा। गर्मी के कारण कम वर्षा के कारण जो समस्या आती हैं उससे निपटने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है कि कैसे निदान किया जाए। प्रधानमंत्री आवास में हो रहे भ्रष्टाचार के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने सीधे सिरे से खारिज कर दिया उनका कहना था कि गलत जानकारी है कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।