पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी ने लगाया कुख्यात अपराधी अफसर अली पर एनएसए
जबलपुर – पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की अनुशंसा पर कुख्यात अपराधी चार खम्बा थाना हनुमानताल निवासी अफसर अली पिता कौशर अली उम्र 37 वर्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत तीन माह की अवधि तक केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध रखने का आदेश जारी किया है।
जिला दंडाधिकारी द्वारा अफसर अली पर एनएसए की कार्यवाही उसकी आपराधिक और समाज विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा आम नागरिकों को उसके आतंक से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से की गई है । अफसर अली वर्ष 2005 से विधि विरुद्ध क्रियाकलापों में लिप्त था । उसके विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने, हत्या का प्रयास करने, पैसों की मांग करने, बलवा करने, अवैध हथियार रखने, जुआं-सट्टा खिलाने, अवैध रूप से बम रखने एवं फेंकने तथा राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने जैसे करीब 30 अपराध पंजीबद्ध हैं ।